गंगा दशमी का महत्व

 

गंगा दशमी का महत्व -:

गंगा को हमारे सनातन धर्म में माता कहा गया है। गंगा नदी में स्नान करने मात्र से हमारे पाप धुल जाते हैं। अतः गंगा को पतित पावनी कहां गया है। अतः हमारे सनातन धर्म में गंगा को एक नदी नहीं मानकर माता माना गया है। हमारे वेदों के अनुसार माता गंगा को राजा सगर के साठ हजार पुत्रों का उद्धार करने के लिए उन्हीं के वंशज राजा भगीरथ ने कई वर्षों तक तपस्या करके भगवान शिव को प्रसन्न कर शिव जटा से गंगा को पृथ्वी तक पर लेकर आए। जिस दिन माता गंगा शिव जटा से प्रकट होकर पृथ्वी पर आई उस दिन जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी। अतःआज भी हम इस दिन को गंगा दशहरा अथवा गंगा दशमी के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

गंगा दशहरा 2021 


इस वर्ष यह पावन पर्व 20 जून 2021 को मनाया जाएगा। वैसे दशमी तिथि 19 जून 2021 शनिवार को सांय 6:45  से प्रारंभ होकर 20 जून 2021 रविवार सांय 4:25 तक रहेगा। अतः इस वर्ष 2021 का गंगा दशहरा 20 जून रविवार को मनाया जाएगा
इसी दिन बृहस्पति देव शनि की राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं। बृहस्पतिपति देव सभी ग्रहो में सबसे अधिक सौम्य ग्रह हैं। उनका वक्री होने का अभिप्राय हैं उनके प्रभाव में तीन गुना वृद्धि होना क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक वक्री ग्रह सामान्य तौर पर अपने स्वभाव के अनुसार तीन गुना फल देने वाला हो जाता है।

जीवन को खुशहाल बनाने के लिए किये जाने वाले इस दिन के खास उपाय -;


गंगा दशमी के दिन हमारे सनातन धर्म में गंगा स्नान का सर्वाधिक महत्व होता है। अतः इस दिन हमें मां गंगा के तट पर जाकर गंगा में स्नान करना चाहिए। गंगा मैया की स्तुति वंदन करके गंगा मैया से सकल मनोरथ सिद्धि की कामना करनी चाहिए। निश्चित रूप से मां गंगा हमारे सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। साथ ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करना चाहिए।। परंतु यदि गंगा स्थान के लिए नहीं जा सकते हैं तो हमें  बाजार से गंगाजल शीशी लाकर नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए तत्पश्चात बच्चे कुछ जल से हमारे घर में छिड़काव करें। तथा सभी परिवार जन मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें।


यदि आपके बिजनेस व्यवसाय में परेसानिया आ रही है या ऐसे जातक जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं किंतु सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। उन्हें गंगा दशमी के दिन विशेषकर जल से भरा हुआ कलश का किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए। इसके लिए उन्हें एक कलश लेकर उसको जल से भर कर
 उसके मुंह को कपड़े से बांधकर उसके ऊपर पर अभीष्ट दक्षिणा रखकर पूर्ण श्रद्धा के साथ किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए। जिससे निश्चित रूप से उनके कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होगी।


कारोबारी के क्षेत्र में यदि विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो तो ऐसे जातकों को विधिवत रूप से सफेद कागज पर गंगा स्त्रोत लिखकर माता गंगा की स्तुति वंदन करके उस कागज को किसी बहतें जलाशय में बहा देना चाहिए।


आचार्य श्री कोशल कुमार शास्त्री

9414657245





Post a Comment

1 Comments

  1. Email shouldn't be overlooked as it is the finest medium for exchanging documents in a well timed manner, for example, in terms of|in relation to} verifying your player account for withdrawals. Players can contact the Videoslots customer care group by e-mail or reside chat. While placing this operator through its paces for our Videoslots casino evaluation, we had been very happy to see a responsive Live Chat function, where players can receive rapid help with minimal fuss. 카지노 사이트 가입쿠폰 In 2011, a bunch of Swedish casino enthusiasts launched Videoslots – a reputation known all over the world as a secure and scam-free operator.

    ReplyDelete